पिछले 24 घंटे में कोरोना 16 हजार पार, 51 की मौत, Monkeypox के दो मामले मिले | Covid Cases Update

2022-07-18 8

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना में लगातार इजाफा हो रहा था...लेकिन 16 और 17 तारीख को कोरोना में गिरावट देखने को मिली है... पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 16 हजार 935 नए मामले सामने आए हैं... जबकि 16 हजार 69 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 51 लोगों की मौत हुई है... इससे पहले देश में कोरोना के 20 हजार 528 नए मामले सामने आए थे... इस दौरान 49 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई थी....तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में देशभर में कोरोना की स्थिति क्या है....

Videos similaires